मुख्यमंत्री भगवंत मान पत्नी सहित श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए
- Aap ke LiyeHindi News
- July 11, 2022
- No Comment
- 279
अमृतसर , ( कुमार सोनी )
मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी शादी के 4 दिन बाद सोमवार को पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर सहित श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए । उनके साथ माता श्रीमती हरपाल कौर व बहन भी उपस्थित थी । भगवंत मान ने श्री हरिमंदिर साहब में माथा टेक कर पंजाब की अमन शांति, खुशहाली, प्रगति के लिए व अपने सुखद वैवाहिक जीवन के लिए अरदास की । उन्होंने कहा कि वाहेगुरु पंजाब के लोगों की सेवा करने के लिए उन्हें बल बक्शे। उन्होंने उन सभी लाखों लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि द्वारा शादी की मुबारकबाद दी थी । श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में एक महिला ने मुख्यमंत्री भगवंत मान व उनकी पत्नी को शगुन भी दिया मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर नम्रता से उस महिला का आभार व्यक्त किया । उल्लेखनीय है कि 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा की बेटी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी की थी। दो दिन पहले ही उनकी माता हरपाल कौर भी श्री स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुंची थी । प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर रखे थे।