मूसे वाला हत्याकांड में शामल 2 शार्प शूटर मुठभेड मे पुलिस ने किए ढेर
- Aap ke LiyeHindi News
- July 20, 2022
- No Comment
- 413
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला मर्डर केस में 2 आरोपी गैंगस्टरो को पुलिस ने मुठभेड मे मार गिराया।
हिंद पाक सीमा से लगभग 10 किलोमीटर दूर गांव भकना में करीब 5 घंटे एनकाउंटर चला । एनकाउंटर में दो दो गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा व मनप्रीत मन्नू मारे गए इस ऑपरेशन में 3 पुलिस कर्मचारियों के मीडिया कर्मी भी घायल हुआ पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस कुछ दिनों से सिद्दू मूसे वाला के कातिलों का पीछा कर रही थी। पुलिस ने एक गुप्त व पुशठ सूचना के आधार पर हत्याकांड में शामिल दोनों गैंगस्टरो जगरूप सिंह रूपा व मनप्रीत सिंह को मार गिराया।
घटनास्थल से एक एके-47 रायफल व एक पिस्टल भी बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त गैंगस्टरो को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी मगर गैंगस्टरो ने पुलिस जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी । फायरिंग में 3 पुलिस जवान व एक निजी चैनल का कैमरामैन घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर मारे गए। श्री यादव ने कहा पंजाब में गैंगस्टरो को बहुत जल्द खत्म कर नशे पर नियंत्रित किया जाएगा।