मृतका के पति को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, कटौला द्वारा 2 लाख रूपये का भुगतान
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- February 25, 2023
- No Comment
- 156
बीरबल शर्मा
मंडी, 25 फरवरी| ग्राम पंचायत बथेरी के गाँव सेरी की महिला कमला देवी की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो जाने के कारण उसके पति दया राम को ग्रामीण बैंक, कटौला की ओर से दो लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है| दया राम को यह राशि मृतका द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 रूपये का बीमा करवाए जाने के कारण मिली है|
ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अमित वर्मा ने बताया कि कमला देवी की मृत्यु लंबी बीमारी के बाद 05 जनवरी, 2023 को हो गयी थी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अपना बीमा करवाया हुआ था| इस बीमा योजना की वार्षिक किश्त मात्र 436 रूपये है| इसी योजना के तहत 2 लाख रूपये की बीमा राशि कमला देवी के पति दया राम को मिली है|
इस मौक़े पर शाखा प्रबंधक अमित वर्मा, सहायक प्रबंधक आशीष कुमार व हर्षित मान, कार्यालय सहायक अंकित व साक्षी राणा, मृतिका के रिश्तेदार तथा अन्य ग्रामीण मौजूद थे। शाखा प्रबंधक अमित वर्मा ने सभी खाताधारकों से अपील की है कि वे सभी अपने खाते में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (वार्षिक बीमा किश्त 436 रुपए मात्र) व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (वार्षिक बीमा किश्त 20 रुपए मात्र) अवश्य करावें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने पर आश्रितों को बीमा राशि मिल सके|