मोटर व्हीकल एगरीकेटर को लेकर आशंका जताई टैक्सी आपरेटरों ने, कहा यूनियनों से वार्ता करने के बाद ही जारी हो गाइडलाइन
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- April 22, 2024
- No Comment
- 103
मोटर व्हीकल एगरीकेटर को लेकर आशंका जताई टैक्सी आपरेटरों ने, कहा यूनियनों से वार्ता करने के बाद ही जारी हो गाइडलाइन
मंडी, 21 अप्रैल। मंडी जिला टैक्सी एकता संगठन ने केंद्र सरकार द्वारा जारी ड्राफ्ट मोटर व्हीकल एगरीकेट गाइडलाइन 2024 को लेकर शंका जताई है कि इससे टैक्सी आपरेटरों को फायदा कम नुकसान ज्यादा होगा। प्रधान महेंद्र गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हुई चर्चा के दौरान यह आशंका जताई कि यह गाइडलाइन लगभग ओला, उबर एप चलाने वाली कंपनी की तरह काम करेगा। जिला मंडी की तमाम टैक्सी आपरेटर यूनियन ओला, उबर तथा बला बला का पहले ही विरोध करते आ रहे हैं क्योंकि इन एप्स के किराए पर टैक्सी चलाना संभव नहीं है क्योंकि टैक्सी के टैक्स व अन्य खर्चे प्रदेश में इतने ज्यादा है कि इसमें इसे चलाए रखना संभव नहीं है। यदि टैक्सी यूनियनें अपने स्तर पर एप बनाती हैं तो केंद्र सरकार ने इसकी भारी भरकम फीस रख दी है। इसके लिए दूसरी एप कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। यूनियनों ने मांग की है कि इस तरह का कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले संगठन के साथ चर्चा की जाए और फिर नई नीति बनाई जाए। टैक्सी संगठनों के साथ इसे लेकर वार्ता करना जरूरी है। यूनियन इसके लिए राज्यों की सभी टैक्सी यूनियनों से आग्रह किया है कि वह इसे लेकर विचार विमर्श करके कोई निर्णय पर पहुंचे। इस बैठक में प्रधान महेंद्र गुलेरिया के अलावा सचिव जीत सिंह, चेयरमैन सुनील वरवाल, भूपेश ठाकुर , मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा आदि भी मौजूद रहे।