युवा विकसित भारत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर नए भारत का निर्माण करें

युवा विकसित भारत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर नए भारत का निर्माण करें

“एनजेएचपीएस द्वारा महात्मा गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय- कोटला मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन”

झाकड़ी : 3/11/2022

केन्द्रीय सतर्कता आयोग एंव एसजेवीएन निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार एनजेएचपीएस के सतर्कता विभाग झाकड़ी द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के अंतर्गत अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों एवं आम जन-मानस में भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैl

इसी कड़ी में दिनांक 03.11.2022 को सतर्कता विभाग झाकड़ी द्वारा महात्मा गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय ज्योरी (कोटला) के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओ ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लियाl आयोजित कार्यक्रम में श्री मति मिना नेगी ने बत्तौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की l महाविद्यालय में पधारने पर उप- प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय ज्योरी (कोटला)- श्री हर्ष कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभी निर्णायक मंडल का सहर्ष स्वागत किया l पर्यावरण संरक्षण का सकारात्मक संदेश देते हुए श्रीमति सुरेखा राव,उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को पौधा भेट किया l

अपने वक्तव्य में श्री मति मिना नेगी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में युवा छात्र एवं छात्राओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये युवा सत्यनिष्ठा से कार्य करके एक नए भारत का निर्माण करेगे और विकसित भारत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगे l उन्होंने एसजेवीएन प्रबंधन के इस प्रकार के सकारात्मक आयोजन को सराहा और कहा कि निगम इस दृष्टि पर सटीक कदम बढाता जा रहा है l

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में श्री मति मिना नेगी , श्री मति रीतिका एवं श्रीमति सुरेखा राव सादर उपस्थित रहे l प्रतियोगता में मिस पलक प्रथम पर , मिस वंदना द्वितीय, वहीँ तृतीय स्थान पर मिस सुजाता रहीं , सभी विजयी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया गया l इसके अतिरिक्त 05 सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया l

सतर्कता विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सभी ने भरपूर सराहना की और परियोजना प्रबन्धन का इस सफल आयोजन का धन्यवाद किया ।

Related post

मंडी में HRTC बस के टायर खुले, बाल-बाल बचे यात्री

मंडी में HRTC बस के टायर खुले, बाल-बाल बचे…

  मंडी में HRTC बस के टायर खुले, बाल-बाल बचे यात्री मंडी, 18 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज…
Farmers Block Railway Tracks in Shambhu, Punjab Amidst Intensifying Protests

Farmers Block Railway Tracks in Shambhu, Punjab Amidst Intensifying…

“Farmers Block Railway Tracks in Shambhu, Punjab Amidst Intensifying Protests“ Amidst escalating tensions and mounting pressure on the government, farmers at…
Tragic Mystery Surrounds the Alleged Suicide of Himachal Pradesh College Student in Dharamshala

Tragic Mystery Surrounds the Alleged Suicide of Himachal Pradesh…

“Tragic Mystery Surrounds the Alleged Suicide of Himachal Pradesh College Student in Dharamshala” In a tragic turn of events, the serene…

Leave a Reply

Your email address will not be published.