यूपी के बाहुबली और अपराधी अतीक अहमद के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत,
- Aap ke LiyeHindi News
- April 13, 2023
- No Comment
- 1479
यूपी के बाहुबली और अपराधी अतीक अहमद के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत,मौत हो गई. जैसे कि खबर आ रही है आज यूपी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए माफिया पर बड़ा प्रहार किया है. यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में दोनों असद और मकसूदन को मुठभेड़ में मार दिया. असद उमेश पाल की हत्या में वांछित अपराधी था.
असद और मकसूदन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस उनकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन कर रही थी
इसी दौरान झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई. उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं.पुलिस ने दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की पर जवाबी कार्यवाही में दोनों की मौत हो गई.