राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन संपन्न

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन संपन्न

धर्मशाला, 1 दिसम्बर।

हिमाचल विधानसभा निर्वाचन के तहत कांगड़ा जिले में मतगणना कार्य के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपथिति में मतगणना कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन के दौरान डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि विधानसभा के आम चुनावों की मतगणना 8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। आज यहां आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना का कार्य 13 केंद्रों पर किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।

मतगणना प्रक्रिया को पादर्शी बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने मतगणना में लगे कर्मचारियों की रैंडमाइजेशन आज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य के लिए जिलेभर में एक हजार के करीब अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मतगणना कार्य कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा।

 

जिले में कुल लगेंगे 209 टेबल

 

उपायुक्त ने बताया कि जिले में मतगणना के लिए कुल 209 टेबल लगेंगे। जिनमें 161 टेबल इवीएम के लिए और 48 टेबल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए स्थापित किए जाएंगे।

 

यह करेंगे गिनती

 

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इवीएम के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल पर एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक होंगे। वहीं पोस्टल बैलट की गिनती के लिए स्थापित प्रत्येक टेबल में एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर और मतगणना पर्यवेक्षक तथा दो मतगणना सहायक रहेंगे। उन्होंने बताया कि डाकमत पत्रों की गिनती की गति बढ़ाने और पारदर्शिता के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी रहेंगे।

 

प्रत्येक टेबल पर रहेगा एक एजेंट

 

डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हर मतगणना केंद्र के प्रत्येक टेबल में चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टी का एक ही एजेंट रहेगा। उन्होंने राजनीतिक दलों को अपने एजेंट निश्चित कर उनकी सूचि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर मोबाईल फोन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। अतः सभी एजेंट बिना फोन के ही केंद्रों पर आएं। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी।

 

8 तारीख को सुबह 8 बजे तक स्वीकार होंगे डाक मतपत्र

 

उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा 8 दिसम्बर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्र ही स्वीकार किए जाएंगे। प्रशासन ने डाक विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि डाक मतपत्र जिस दिन प्राप्त हों उन्हें उसी दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तक पहुंचाया जाए।

Related post

Punjab CM Announces Three-Phase Campaign to Clean Buddah Nullah with Nebula Group Expertise

Punjab CM Announces Three-Phase Campaign to Clean Buddah Nullah…

Punjab CM Announces Three-Phase Campaign to Clean Buddah Nullah with Nebula Group Expertise   Chandigarh, September 20: Punjab Chief Minister Bhagwant…
रामपुर एचपीएस ने सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

रामपुर एचपीएस ने सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित किया…

रामपुर एचपीएस ने सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े…
Agriculture Minister Stresses Swift Resolution of Public Grievances in Dharamshala Meeting

Agriculture Minister Stresses Swift Resolution of Public Grievances in…

Agriculture Minister Stresses Swift Resolution of Public Grievances in Dharamshala Meeting Dharamshala (Arvind Sharma), 20 September Chairing the District Grievance Redressal…

Leave a Reply

Your email address will not be published.