
राजेंद्र राणा ने पार्टी वर्करों और सुजानपुर की जनता का जताया आभार
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- November 13, 2022
- No Comment
- 90
सुजानपुर, 13 नवंबर :
विधायक राजेंद्र राणा के पटलांदर स्थित निवास स्थान पर आज दिन भर पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा और उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ की फीडबैक राजेंद्र राणा को दी।
राजेंद्र राणा ने इस चुनाव में डटकर मेहनत करने और अपनी पूरी ताकत इस चुनावी रण में झोंकने के लिए कार्यकर्ताओं के जज्बे की खुलकर दाद दी। राजेंद्र राणा ने लोकतंत्र के इस यज्ञ में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने और बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया। राजेंद्र राणा ने कहा कि विरोधी दल द्वारा कई तरह के हथकंडे अपनाए जाने और रात के अंधेरे में धनबल का सहारा लेने के बावजूद सुजानपुर हलके की जनता टस से मस नहीं हुई। सुजानपुर में विपक्षी दल द्वारा स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने के बावजूद यहां की जनता भ्रमित नहीं हुई है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपने जोश उत्साह और जज्बे में कोई कमी नहीं आने दी।
राजेंद्र राणा ने इस चुनाव में डटकर मेहनत करने और अपनी पूरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह और सुजानपुर की जनता का स्नेह ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।