राज्य के 25 लाख परिवारों का बिजली बिल इस बार ‘ज़ीरो’ आया – ई.टी.ओ
- Aap ke LiyeHindi News
- September 3, 2022
- No Comment
- 239
आगामी महीनों में खपत घटने से और परिवारों को भी मिलेगा लाभ
अमृतसर , (राहुल सोनी )
पंजाब के कैबिनेट बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने पंजाब सरकार की तरफ से घरेलू खपतकारों की कि गई बिल माफी संबंधी खुलासा करते हुये बताया कि इस बार सरकार की तरफ से 300 यूनिट प्रति महीना दी गई छूट के कारण राज्य के 25 लाख घरेलू खपतकारों के बिजली बिल ज़ीरो आए हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि यह पहली बार है कि सरकार शुरुआती साल में ही अपने चुनावी वायदे पूरे कर रही है, नहीं तो सरकारें छोटे-छोटे चुनावी वायदे अपनी सत्ता के आखिरी साल में ही पूरे करती रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिजली माफी में कोई जाति- धर्म के साथ भेदभाव नहीं किया गया। हर घर जो 600 यूनिट तक बिजली खपत करेगा, का बिजली बिल ज़ीरो आऐगा। इससे अधिक जो बिजली इस्तेमाल करेगा उसे बिजली बिल देना पड़ेगा।
बिजली मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान की तरफ से किये गए 300 यूनिट बिजली माफी के साथ बिल सर्कल दो महीनों का होने के कारण खपतकारों को 600 यूनिट मुफ़्त बिजली मिली, जोकि एक आम घर की ज़रूरत से अधिक है। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से दी गई बिजली माफी के कारण अगस्त महीने जो बिल आए हैं, उनमें से 25 लाख खपतकारों को बिल नहीं भरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि बीते दिन तक कुल 72 लाख घरेलू खपतकारों में से 42 लाख खपतकारों को बिल भेज दिया गया था, जिसमें से 25 लाख परिवारों को ज़ीरो बिल आया है। इसके इलावा 34 लाख परिवारों को तीन रुपए प्रति यूनिट के साथ रियायती बिजली का लाभ मिला है।
स. ई. टी. ओ. ने कहा कि यह दो महीने सख़्त गर्मी के कारण खपत आम महीनों की अपेक्षा अधिक रहती है, इसलिए गर्मी कम होने के कारण आने वाले महीनों में करीब 85 प्रतिशत खपतकारों को बिजली माफी का लाभ मिलेगा। इस मौके पर बिजली अधिकारी स. जतिन्दर सिंह और अन्य आदरणिय भी उपस्थित थे।
——–