
राहुल गांधी श्री हरिमंदिर साहब व श्री दुर्गियाना मंदिर में नतमस्तक हुए
- Aap ke LiyeHindi News
- January 10, 2023
- No Comment
- 33
अमृतसर , (राहुल सोनी )
अखिल भारतीय कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को श्री हरि मंदिर साहब में नतमस्तक हुए। बाद में वह श्री दुर्गियाना मंदिर भी नतमस्तक होने पहुंचे । राहुल गांधी मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे हवाई जहाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट गुरु रामदास पहुंचे। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का पंजाब में कल से आगाज शुरू करने से पहले गुरुजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। राहुल गांधी ने केसरी रंग की पगड़ी (दस्तार) पहन रखी थी । भारत जोड़ो यात्रा कल बुधवार को शंभू बैरियर के मार्ग द्वारा पंजाब में प्रवेश करेगी। यात्रा लुधियाना, जालंधर, पठानकोट के रास्ते जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे ।
इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा वडिगं, प्रताप सिंह बाजवा, अश्वनी पप्पू, जोगिंदर पाल ढींगरा, अश्विनी सेखड़ी, सुनील दत्ती, बलबीर सिंह बब्बी पहलवान, ममता दत्ता, डिंपल पंडित सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। अमृतसर फेरी के बाद राहुल गांधी विशेष हवाई जहाज द्वारा चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।