रूप कि रानी चोरों का राजा फिल्म के 30 साल, सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनिल कपूर, ,
- Aap ke LiyeHindi News
- April 17, 2023
- No Comment
- 251
रूप कि रानी चोरों का राजा फिल्म के हुए 30 साल, सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए अनिल कपूर,
इंनस्टाग्राम पर अनिल कपूर ने रूप कि रानी चोरों का राजा फिल्म के 30 साल पूरे होने पर अपने दोस्त सतीश कौशिक को याद किया और भावुक हो गए. अभी कुछ दिन पहले ही सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
सतीश कौशिक को नई दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर में रात को सीने में तकलीफ हुई थी और हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी म्रत्यु हो गई थी.
आज पिक्चर के 30 साल होने पर अनिल कपूर ने लिखा कि एक बेहतरीन डायरेक्टर और उससे बेहतरीन इंसान सतीश कौशिक आज साथ नहीं है पर उनकी यादें सदा उनके साथ रहेंगी.
सतीश कौशिक की यह डेब्यू पिक्चर थी और उस समय की यह सबसे महंगी फिल्म थी. फिल्म में रेल रौबरी का सीन अपने समय का शूट किया सबसे मुश्किल सीन था.
पिक्चर courtesy Instagram