रोटरी क्लब मंडी ने 300 लोगों का स्वास्थ्य जांचा, निशुल्क दवाएं बांटी
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- November 5, 2023
- No Comment
- 154
रोटरी क्लब मंडी ने 300 लोगों का स्वास्थ्य जांचा, निशुल्क दवाएं बांटी
मंडी, 5 नवंबर: रोटरी क्लब मंडी ने रविवार को हरिहर अस्पताल के विशेषज्ञों के सहयोग से सेरी मंच मंडी पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 300 लोगों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाएं बांटी गईं।
शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने किया। शिविर में सर्जन डॉ. मुनीश बरवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शतावादी सूर्यवंशी, ऑर्थो डॉ. अमन, फिजियोथेरपिस्ट डॉ. आनंद अरोड़ा, यूरोलॉजिस्ट डॉ. कमल कांत सिंह, गैस्ट्रोइंट्रोलोजिस्ट डॉ. नवीन, परमजीत मल्होत्रा, नर्सिंग स्टाफ, केमिस्ट धीरज वैद्य और सौरभ ने अपनी सेवाएं दीं।
क्लब अध्यक्ष डॉ. विजय कश्यप ने हरिहर अस्पताल के एमडी मनीष भाटिया का आभार जताया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब विश्व भर में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छ पेयजल, कृत्रिम अंग, बच्चों में हृदय रोग निदान, विश्व शांति आदि क्षेत्रों में काम करता है।
शिविर में वालंटियर रोटेरियंस में क्लब सचिव ज्योत्सना गुप्ता, धर्मेंद्र राणा, एमएल गुप्ता, सुरेंद्र मोहन गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुदर्शन कौर, किरणवीर सिंह, कुशल ठाकुर, राकेशकौशल, जसपाल ठाकुर, नलिन कपूर और अरुणा कपूर उपस्थित रहे।