
लंबेड़ा की 35 महिलाओं ने सीखी मशरूम की खेती
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- January 30, 2025
- No Comment
- 137
हमीरपुर 30 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा गांव लंबेड़ा की महिलाओं के लिए आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं ने मशरूम की खेती की आधुनिक तकनीक की जानकारी हासिल की।
शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आरसेटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं घर में ही मशरूम का उत्पादन शुरू कर सकती हैं या अपने उद्यम स्थापित कर सकती हैं। स्वयं सहायता समूहों का गठन करके भी महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार चला सकती हैं। इसमें आरसेटी और विभिन्न बैंक भी उनकी भरपूर मदद करेंगे। जिला अग्रणी प्रबंधक ने महिलाओं को बैंकों की ऋण योजनाओं, बीमा योजनाओं, अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा डिजिटल बैंकिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी महिलाओं का मूल्यांकन ईडीपी के मूल्यांकनकर्ता रविंद्र शर्मा और देवी राम द्वारा किया गया।
समापन अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, स्किल टेªनर सेवानिवृत्त उपनिदेशक विद्यासागर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।