लोक अदालत में निपटाए 7285 मामले
- Aap ke LiyeHindi NewsMANDI
- December 9, 2023
- No Comment
- 132
लोक अदालत में निपटाए 7285 मामले
मंडी, 9 दिसंबर।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को मण्डी जिला के सभी न्यायालयों में किया गया, जिसमें जिला मण्डी के उपमण्डल करसोग, थुनाग, गोहर, जोगिन्द्रनगर, सुन्दरनगर, पधर एवं सरकाघाट व मण्डी मुख्यालय में 17 बैंचों का गठन किया गया। इस दिसम्बर माह मंे प्र्री लोक अदालत सीटिंगस भी करवाई गई। इन लोक अदालतों का आयोजन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश मण्डी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कुल 14088 मामलों को सुनवाई के लिए प्र्री लोक अदालत सीटिंगस एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिसमें से 7285मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमती से किया गया। इन मामलों में कुल समझौता राशि 138570824/- रूपये रही। इन मामलों में 11351 मोटर व्हीकल चलानों को भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया जिसमें से कुल 6248 मामलों का निपटारा किया गया।
यह जानकारी सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डी द्वारा दी गई।