वरिष्ठ नागरिकों की मांगों को लेकर सीएमओ से मिले
- Anya KhabrenHindi NewsMANDI
- August 12, 2023
- No Comment
- 126
मंडी, 12 अगस्त।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मंडी इकाई के अध्यक्ष डॉ अशोक अवस्थी की अगुवाई में जोनल अस्पताल मंडी के प्रबंधन से स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रेस सचिव ध्रुव मल्होत्रा ने बताया की चर्चा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे जिरियाट्रिक वार्ड एवं ओपीडी स्थापित करना, अति वरिष्ठ नागरिकों के टेस्ट सैंपल कलेक्शन के लिए विशेष प्रबंध करना, शहर में डिस्पेंसरी या प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलना, और अंग दान के लिए अंग कलेक्शन केंद्र (आई बैंक , किडनी तथा अन्य अंगों के लिए) इस अस्पताल या नेरचौक मेडिकल कॉलेज में स्थापित करना! इसके साथ ही अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पर्ची बनाने हेतु व मेडिकल रीइंबर्समेंट बिल जमा करवाने के लिए विशेष काउंटर स्थापित करने और उससे संबंधित सारी औपचारिकतायें पूरी करने हेतु विशेष प्रबंध करने की मांग की गई,ताकि वरिष्ठ नागरिकों को बार-बार हॉस्पिटल में चक्कर लगाने से निजात मिल सके।
इन सभी मुद्दों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनसी भारद्वाज एवं अन्य स्टाफ ने सकारात्मक पहल और शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस सकारात्मक आश्वासन का अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमशेर मन्हास, सचिव उमेश शर्मा आदि ने आभार जताया।