
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा का हुआ दाह संस्कार। रस्म चौथा व उठाला मंगलवार को
- Anya Khabren
- October 30, 2022
- No Comment
- 111
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र शर्मा जिनका गत दिवस देहांत हो गया था का आज दुर्गियाना शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्री शर्मा के पार्थिव शरीर को उनके बेटे अंकुश शर्मा ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर शहर के मीडिया कर्मियों सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री शर्मा के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन भेंट कर श्रद्धांजलि भेंट की । स्वर्गीय श्री शर्मा का रस्म चौथा व उठाला मंगलवार 1 नवंबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक प्राचीन शिवाला मंदिर रानी का बाग में होगा। गौरतलब है कि स्वर्गीय नरेंद्र शर्मा को जिंदा शहीद के नाम से जाना जाता था । श्री शर्मा एक निडर, सूजवान, विद्वान, कलम के धनी व ईमानदार छवि वाले पत्रकार थे । श्री शर्मा को जिंदा शहीद इसलिए कहा जाता था क्योंकि श्री शर्मा पर पंजाब में आतंकवाद के समय में आतंकवादियों ने गोलियों से मार कर अपनी तरफ से मार दिया गया था मगर भाग्यवश वह बच गए थे इसलिए उन्हें जिंदा शहीद के नाम से पुकारा जाता था।