विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए विभागों में हो बेहतर तालमेल – डॉ. निपुण जिंदल

विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए विभागों में हो बेहतर तालमेल – डॉ. निपुण जिंदल

डीसी ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

धर्मशाला, 20 मार्च।

 

उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए वन स्वीकृति से संबंधित मामलों में विभागों में बेहतर तालमेल पर बल दिया। उन्होंने विभागों को अंतर विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्रों (एनओसी) को लेकर भी परस्पर सहयोग को कहा। उन्होंने कहा कि इससे विकास परियोजनाओं के तेजी से कार्यान्वयन में मदद मिलेगी और जिले कर समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

उपायुक्त ने विकास परियोजनाओं को लेकर एफआरए और एफसीए के मंजूरी के मामलों में प्रगति की विभागवार रिपोर्ट भी ली तथा वन मंजूरी से जुड़े मामलों में लगी आपत्तियों के निदान को लेकर जरूरी मार्गदर्शन किया।

बैठक में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित एफआरए मामलों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस दौरान नूरपुर के मठोली में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए देखी जमीन के एफआरए मामले को लेकर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने इसे और गति से आगे बढ़ाने को कहा। वहीं, नगरोटा बगवां उपमंडल के तहत एनएच 88 तथा शाहपुर व जवाली में सिहुणी से रजोल के मध्य बन रहे एनएच 154 के विस्तार के लिए साथ लगती वन भूमि के एफआरए मामलों की वस्तुस्थिति और प्रगति को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में एडीएम रोहित राठौर सहित वन, लोक निर्माण, जल शक्ति, शिक्षा, पुलिस, उद्योग सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी एवं अन्य हितधारक उपस्थित रहे।

Related post

माता शीतला मंदिर स्थित भगवान शंकर के मंदिर का नवीनीकरण 

माता शीतला मंदिर स्थित भगवान शंकर के मंदिर का…

अमृतसर, राहुल सोनी श्री दुर्ग्याणा मंदिर में स्थित सात सौ वर्ष प्राचीन माता शीतला जी के मंदिर में शंकर भगवान के…
MSME: The Driving Force of the Economy, Says Deputy Commissioner at PNB Outreach Program

MSME: The Driving Force of the Economy, Says Deputy…

Amritsar, February 13 – ( Rahul Soni) Punjab National Bank (PNB) organized an MSME Outreach Program at SureStay Hotel, Ranjit Avenue,…
Government to introduce Bio-Engineering solutions to mitigate landslides : CM

Government to introduce Bio-Engineering solutions to mitigate landslides :…

To address the increasing frequency of landslides in Himachal Pradesh, the State Government is introducing a bio-engineering initiative to curb this…

Leave a Reply

Your email address will not be published.