विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में भगौड़े पंजाब रोडवेज़ सुपरवाइजऱ को किया काबू
- Anya KhabrenHindi News
- September 12, 2022
- No Comment
- 284
अमृतसर, 12सितम्बर ( राहुल सोनी )
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सोमवार को पंजाब रोडवेज़ के एक और कर्मचारी को गिरफ़्तार किया है जोकि अन्य कर्मचारियों के साथ मिलीभुगत द्वारा रिश्वत लेकर बस अड्डे से सरकारी बसों के रवानगी के समय को बदलकर प्राईवेट बसों को लाभ दिलाने सम्बन्धी दर्ज मुकदमे में शामिल है। पकड़ा गया आरोपी सतनाम सिंह, स्टेशन सुपरवाइजऱ, पंजाब रोडवेज़, डीपू-1 जालंधर रिश्वतखोरी के दोषों के अंतर्गत दर्ज केस में भगौड़ा था।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब रोडवेज़ के कुछ मुलजिमों पर निजी बसों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बस अड्डे से सरकारी बसों के चलने का समय बदल कर रोजाना महीनावार रिश्वत वसूलने के दोष लगे हैं। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो ने पहले ही विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइपीसी की धारा 120-बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 5 तारीख़ 30-04-2021 को एक केस दर्ज किया हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में मुलजिम सतनाम सिंह निवासी गाँव गुणाचौर जि़ला एसबीएस नगर शामिल था, को आज अमृतसर रेंज की विजीलैंस टीम द्वारा जि़ला कचहरी कॉम्पलैक्स, गुरदासपुर से गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मुलजिम से पूछताछ जारी है।