विधान सभा चुनाव, कॉंग्रेस की चुनावी घोषणाएं
- Aap ke LiyeHindi NewsKANGRASHIMLA
- August 31, 2022
- No Comment
- 354
जैसे कि जानकारी आ रही है हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस पार्टी ने चुनावों का शंखनाद कर दिया है. प्रदेश में इकठ्ठा हुए कॉंग्रेस के नेताओं ने प्रदेश की जनता के लिए चुनावी गारंटीयौ की बोछार कर दी है.
कॉंग्रेस पार्टी ने हिमाचल की जनता को 10 गारंटियां देने का ऐलान किया. इसमे पार्टी ने सभी का खयाल रखा है. कर्मचारी से लेकर घर की महिला तक पार्टी ने सभी के लिए कुछ ना कुछ देने का फैसला लिया है.
अपने गारंटी पत्र में कॉंग्रेस पार्टी ने लिखा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा दिया जाएगा और कांग्रेस सरकार कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल करेगी. इसके अलावा, प्रत्येक महिला को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, सूबे की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी कांग्रेस ने ऐलान किया. इसके अलावा, पांच लाख युवाओं को रोजगार, बागवान अपनी फसल और फलों की कीमत खुद तय करेंगे, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड, मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में इलाज, हर विधानसभा क्षेत्र में 4-4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, 2 रुपये गोबर खरीद और गाय भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध की खरीद सरकार करेगी.
प्रदेश में जनता क्या फैसला लेती है यह तो समय ही बताएगा पर यह चुनावी घोषणाएं अगर लागू हो जाती है तो जनता का काफी भला हो जाएगा.