विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह ने किया अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन ।
- Anya KhabrenHindi News
- June 19, 2022
- No Comment
- 534
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
अमृतसर गेम्स एसोसिएशन की ओर से अंडर 14 रविन्दर शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह ने किया । जबकि अध्यक्षता एजीए के अध्यक्ष व उपायुक्त स. हरप्रीत सिंह सूदन ने की। एजीए के उप प्रधान रमन बख्शी, विजय ढींगरा, वित्त सचिव शरत सेखड़ी, सुरेन्द्र अर्जुन, राजन त्रिखा ओ पी कनोजिया, अमन रणदेव, स मनमोहन सिंह चडडा, राज कुमार शर्मा, शशि कांत, राजीव चोपड़ा, बलराज मेहरा इत्यादि ने आए मेहमानो को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने दोनों टीमों से परिचय कर आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों को खेलो में अधिक से अधिक रूचि लेने के लिए प्रेरित किया । यह प्रतियोगिता लगभग एक महीना चलेगी।