विधायक राजेंद्र राणा का ऐलान: गुब्बर से वाकर खड्ड तक वाया लंबरी सड़क को प्राथमिकता में शामिल करेंगे
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- December 29, 2023
- No Comment
- 83
विधायक राजेंद्र राणा का ऐलान: गुब्बर से वाकर खड्ड तक वाया लंबरी सड़क को प्राथमिकता में शामिल करेंगे
शुक्रवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र राणा ने भेरड़ा पंचायत में विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर जन समस्याओं का समाधान करने का ऐलान किया। उन्होंने इस मौके पर गुब्बर से वाकर खड्ड तक वाया लंबरी सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने का ऐलान किया और सड़क से जुडऩे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह पार्टीबाजी से ऊपर उठकर जनता की सेवा कर रहे हैं और सुजानपुर की जनता ही उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़कों से जोडऩा उनकी प्राथमिकता है।*
राणा का संवाद जनता से: सुजानपुर की जनता ही मेरा परिवार
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र बेहद विकट भौगोलिक परिस्थितियों से भरा है और इसलिए हर गांव को सड़क से जोडऩा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास होगा, तभी हम उन्नत और आर्थिक रूप से संपन्न विधानसभा क्षेत्र की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और जनता से सुझाव लिए जा रहे विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।*
राजेंद्र राणा ने कहा कि पंचायतों में जन समस्याएं सुनने का उनका उद्देश्य है, ताकि जनता से सीधा संवाद हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कक्कड़ में इंडेन कंपनी की गैस एजेंसी की खुलने पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब जनता गैस सिलेंडर भरवाने के लिए उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।