विधायक राणा ने किया बारिश प्रभावित इलाको का दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले,
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- August 12, 2023
- No Comment
- 103
विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश,
सुजानपुर 12 अगस्त
शनिवार को सर्व कल्याणकारी संस्था के आयोजित कार्यक्रम समाप्ति के तुरंत बाद सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने बारिश प्रभावित विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया इस मौके पर विभागीय उच्च अधिकारी उपस्थित रहे विधायक एक और जहाँ प्रभावित परिवारों से मिले उनका दुख दर्द जाना वही दूसरी तरफ जल्द से जल्द उन्हें राहत मिले इसके लिए उन्होंने उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नुकसान का प्राक्कलन करने के निर्देश दिए बताते चले की शुक्रवार देर रात को हुई भारी बारिश से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र और बमसन क्षेत्र में लोगों को भारी नुकसान हुआ है कुछ लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं कई लोगों की पशुशाला ध्वस्त हो गई है मकानों के डंगे निकल गए हैं बेरहम बारिश लगातार कहर मचा रही है उधर बारिश से हुए नुकसान की सूचना मिलते ही विधायक ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके लोगों को आश्वासन दिया है जल्द ही बारिश प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर यथा संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि जिन लोगों का नुकसान हो रहा है प्रत्येक परिवार के नुकसान की रिपोर्ट बनाई जाए जहां ओर तुरंत फौरी राहत राशि भी उपलब्ध करवाई जाए।