
वैकुंठ चतुर्दशी, वैकुंठ चतुर्दशी उपवास और चतुर्दशी पूजन
- Dharam/Aastha
- November 6, 2022
- No Comment
- 114
वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सुख समृद्धि बढ़ाने के उपाय
06 नवम्बर 2022 रविवार को (वैकुंठ चतुर्दशी उपवास) 07 नवम्बर, सोमवार को वैकुंठ (चतुर्दशी पूजन) है |
देवीपुराण के अनुसार इस दिन जौ के आटे की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाया जाता है और प्रसाद में वो रोटी खायी जाती है | माँ पार्वती को भोग लगाकर जौ की रोटी प्रसाद में जो खाते है उनके घर में सुख और संम्पति बढती जायेगी, ऐसा देवीपुराण में लिखा है | वैकुंठ चतुर्दशी के दिन अपने-अपने घर में जौ की रोटी बनाकर माँ पार्वती को भोग लगाते समय ये मंत्र बोले
ॐ पार्वत्यै नम:
ॐ गौरयै नम:
ॐ उमायै नम:
ॐ शंकरप्रियायै नम:
ॐ अंबिकायै नम:
माँ पार्वती का इन मंत्रों से पूजन करके जौ की रोटी का भोग उनको लगायें, फिर घर में सब रोटी खायें | जौ का दलिया, जौ के आटे की रोटी खानेवाले जब तक जियेंगे तब तक उनकी किडनी बढ़िया रहेंगी, किडनी कभी ख़राब नहीं होगी | शरीर में कही भी सूजन हो किडनी में सूजन, लीवर में सूजन, आतों में सूजन है तो जौ की रोटी खायें, इससे सब तकलीफ दूर हो जाती है |