शहर में आवारा कुत्तों का आतंक ज़ारी संधू ने प्रसाशन से की कारवाही की मांग
- Aap ke LiyeHindi News
- September 17, 2022
- No Comment
- 277
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
शहर में आवारा कुत्तों की घटनाएं आए रोज़ आम हो गयी है। शहर के मशहूर इलाके टैगोर कॉलोनी में सुनील विज नामक व्यक्ति की गाडी कुत्तों ने बहुत बुरी तरह नोच डाली। यह जानकारी देते हुए भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने बताया की टैगोर कॉलोनी के निवासी सुनील विज की गाडी को कुत्तो ने बहुत बुरी तरह से नोच डाला और यहां तक की गाडी का बम्पर भी निकल कर गिर गया। इतना ही नहीं, लगभग 2 महीने पहले आवारा कुत्तो ने राकेश मेहरा की गाडी का भी यही हाल किया था। संधू ने कहा उन्हें कई बार शिकायतें आती है के आवारा कुत्ते उनके छोटे बच्चों को आते जाते तंग करते है जिस से इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ।
संधू ने बताया कि ज़िला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य होने के नाते वह आगे भी अनेकों बार यह मांग प्रशासन के आगे रख चुके है लेकिन कोई ठोस कदम सामने नहीं आया| उन्होंने प्रशासन से मांग की के बड़ी अनहोनी होने से पहले ही कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। संधू ने मांग की के आवारा कुत्तों के लिए आश्रय का इंतज़ाम कर सभी कुत्तों को वह रख कर उनकी देखभाल करनी चाहिए जिस से की आम लोग और ख़ास कर छोटे बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनायी जा सके।