शिअद बादल को झटका, शिअद व यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा परिवार में शामिल।

शिअद बादल को झटका, शिअद व यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा परिवार में शामिल।

अमृतसर , ( राहुल सोनी )

 

विपक्षी पार्टियों के कई टकसाली व दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हुए। प्रदेश भाजपा मुख्यालय चंडीगढ़ में भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रदेश उपाध्यक्ष जसपाल सिंह गगरोली अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए। अश्वनी शर्मा ने इन सभी को भाजपा परिवार की सदस्यता दिलवाई तथा पार्टी का सिरोपा देकर भाजपा परिवार में शामिल करवाया। इस अवसर पर प्रदेश महसचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा, बिक्रमजीत सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह गड़ी आदि उपस्थित थे।

जीवन गुप्ता ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए बताया कि आज भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में शिअद के प्रदेश उपाध्यक्ष जसपाल सिंह गगरोली (संगरूर), यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह भंगु, व्यापारी नेता सक्षम बंसल (नाभा) तथा व्यापारी प्रीतइन्द्र बुग्गा (अमलोह) सहित कई अन्य लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं।
जीवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी नए सदस्य कई वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहे हैं और भाजपा परिवार में शामिल हुए शिअद के यह पूर्व नेता पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान की विधानसभा संगरूर से हैं और जनता के बीच अच्छी पैठ रखते हैं। यह जनता की समस्याओं से भली-भांति जानकार हैं। इन सभी नए कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। यह सभी केंद्र की मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा देशहित्त में लिए गए ठोस निर्णयों से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। यह सभी पार्टी की विचारधारा तथा पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। भाजपा परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों ने पार्टी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुरिंदर सिंह घुमाना, सुरिंदर सिंह चंदुआ, भूपिंदर सिंह गोलू तथा जागीर सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

 

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू से विचार-विमर्श के बाद भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष एस आर लद्दड़ द्वारा अपनी नई टीम की घोषणा कर दी गई है।

एस आर लद्दड़ ने इस अवसर पर कहा कि यह सभी पार्टी में लंबे समय से जुड़े हुए हैं और पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों तथा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाते आए हैं और अब पार्टी ने इन्हें प्रदेश के अनुसूचित जाति मोर्चा में नई जिम्मेवारी सौंपी है। यह सभी अपने-अपने इलाकों में पार्टी के प्रचार-प्रसार हेतु पूरी निष्ठा व लग्न से कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करेंगे।

Related post

Anushka Sharma & Virat Kohli launch SeVVA – a Non-Profit Initiative Aimed At Helping Those In Need

Anushka Sharma & Virat Kohli launch SeVVA – a…

Mumbai, 23rd March (Kulbir Kalsi): Anushka Sharma & Virat Kohli have decided to merge their respective foundations (Anushka Sharma Foundation & Virat Kohli…
इस सप्ताह का आपका भविष्यफल

इस सप्ताह का आपका भविष्यफल

P khurana, Astrologer, Chandigarh   मेष : सप्ताह इच्छाओ की पूर्ति वाला रहेगा।  सोची योजनाये पूर्ण होगी। आपके प्रियजन इस  सप्ताह…
Properties of drug mafia will be confiscated : CM Sukhvinder Singh Sukhu

Properties of drug mafia will be confiscated : CM…

Special Task Force to nab drug mafia soon Chief Minister, Thakur Sukhvinder Singh Sukhu said that necessary amendments in the law…

Leave a Reply

Your email address will not be published.