शिक्षा के बिना समाज अधुरा : राजेंद्र राणा
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- November 18, 2022
- No Comment
- 301
सैंट साई पब्लिक स्कूल कोट के वार्षिक पारितोषिक समारोह में बोल रहे थे राणा
सुजानपुर 18 नवंबर
सुजानपुर के कोट क्षेत्र के सैंट साई पब्लिक स्कूल कोट में वार्षिक पारितोषिक समारोह में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि शिक्षा के बिना समाज अधुरा है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित व संस्कारित होना बेहद जरूरी है।
राणा ने स्कूल प्रबंधन में बीएस राजपूत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुजानपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कोट में चल रहा यह स्कूल देश के निर्माण के लिए नौनिहालों का सही मार्ग दर्शन करते हुए अपना दायित्व निभा रहा है।
चुनाव खत्म होते ही क्षेत्र की जनता में अपनी सक्रियता को बढ़ाने वाले राणा जनता का सुख-दुख व कुशलक्षेम जानने के लिए विभिन्न पंचायतों का दौरा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सुजानपुर से पार्टी व संस्था के समर्थकों से उन्होंने चुनावी संबंधी फीडबैक भी ली।
राणा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के लिए सुजानपुर की जनता ने मतदान में काफी बढ़-चढ़ कर भाग लिया है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर हमेशा विकास का पक्षधर रहा है और विकास के लिए अपना मत देता रहा है और इस मर्तबा भी विकास के लिए सुजानपुर की जनता ने अपना मत किया है।
विधायक राणा ने सुजानपुर के कोट क्षेत्र में चलने वाले सैंट साई पब्लिक स्कूल बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस बीच उन्होंने मेधावी छात्रों को भी प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उचित पारितोषिक दिए। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस समारोह में विधायक राणा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी।