
शिमला शहर की जल आपूर्ति योजना के लिए 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बितीय सहायता मंजूर
- Aap ke LiyeBreaking NewsFood & HealthHindi NewsKANGRASHIMLA
- December 20, 2022
- No Comment
- 106
केन्द्रीय शहरी आबास मन्त्री श्री कौशल किशोर ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक अतारांकित प्रश्न के उतर में बताया की शिमला शहर की जल आपूर्ति योजना के लिए बिश्व बैंक ने 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बितीय सहायता मंजूर की है
उन्होंने कहा की यह राशि दो भागों में स्बीकृत की गई है जिसके अन्तर्गत बिकास निति ऋण 40 मिलियन डॉलर और परिणाम हेतु कार्यक्रम के लिए 160 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि स्वीकृत की गई है.
केन्द्रीय शहरी आबास मन्त्री श्री कौशल किशोर ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्य सभा बताया बिश्व बैंक द्वारा बित्पोषित शिमला जल आपूर्ति योजना को बर्ष 206 तक पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा “अमृत” योजना के अन्तर्गत शिमला शहर की मौजूदा जल आपूर्ति प्रणाली योजना के सुधार के लिए 76 . 03 करोड़ रूपये लागत की परियोजनाएं शुरू की गयी हैं