शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड
- Aap ke LiyeBreaking NewsHindi NewsSHIMLA
- January 19, 2023
- No Comment
- 258
वक्फ बोर्ड का मेंबर सादिक मोहम्मद रिश्वत लेते पकड़ा; प्रापर्टी रिन्यूअल के बदले मांगें एक लाख हिमाचल की राजधानी शिमला के DC ऑफिस में गुरुवार को विजिलेंस ने रेड की। यहां पर शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्चवत लेते हुए पकड़ा हैं। ये कुछ लोगों से वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी को रिन्यूअल करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत विजीलेंस को की। विजीलेंस की टीम दोपहर बाद डीसी ऑफिस पहुंची और इसे रंगे हाथ पकड़ा।
विजीलेंस ने कमरा नंबर 408 पूछताछ के लिए हायर किया
विजीलेंस के अधिकारियों ने उक्त आरोपी से पूछताछ के लिए DC ऑफिस का कमरा नंबर 408 हायर किया हैं। यहां पर आराेपी से पूछताछ चल रही हैं। फिलहाल विजीलेंस इस बात की जानकारी जुटाने में जुटी हैं कि ये पहले भी इस मामले में संलिप्त था या नहीं।
किस किस से पैसे लिए, जांच जारी
विजीलेंस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किस किस से पैसे ले रहा था। इसी एक सूची तैयार की जाएगी। वहीं, इस संबंध डीसी शिमला आदित्य नेगी को भी सूचना दी जाएगी। प्रॉपर्टी रिन्यूअल से जुड़े दस्तावेज भी विजीलेंस ने कब्जे में लिए हैं।