
शिवसेना नेता सुधीर सूरी की सरेआम दिनदहाड़े गोलिया मारकर निर्मम हत्या। सूरी खालिस्तानीयो के टारगेट पर थे। कल पंजाब बंद की काल
- Aap ke LiyeHindi News
- November 4, 2022
- No Comment
- 371
अमृतसर , (राहुल सोनी )
शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम दिन दिहाड़े पुलिस कर्मियो के समक्ष गोलिया मारकर निर्मम हत्या कर दी गई । हमलावर संदीप सन्नी ने सुधीर सूरी पर अंधाधुंध पांच फायर दागे । सुधीर सूरी को 2 गोलियां लगी। श्री सूरी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई । पुलिस ने हमलावर को मौके पर पकड़ कर उससे रिवाल्वर भी बरामद कर लिया है। पुलिस सारे मामले की जांच कर रही है। गोपाल नगर क्षेत्र में भारी तनाव है । तनाव को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र मे भारी पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है। लोगों में काफी भय व रोष पाया जा रहा है। सूरी खालिस्तानीयो व पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के टारगेट पर भी थे । सूरी की हत्या के पीछे पाकिस्तान की
आई एस आई एजेंसी का हाथ होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने श्री सूरी को पुलिस कर्मी देकर सुरक्षा प्रदान कर रखी थी। बाद दोपहर सूरी स्थानीय गोपाल मंदिर के बाहर लगे कूड़े के ढेर में पड़ी धार्मिक मूर्तियों की बेअदबी को लेकर मंदिर की प्रबंधकीय कमेटी के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करने आए थे । वह अपने समर्थको सहित मंदिर के बाहर धरने पर बैठे हुए थे कि एक व्यक्ति ने श्री सूरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर पांच फायर दागे दो गोलिया श्री सूरी की छाती पर लगी। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। श्री सूरी को गोलियां लगने के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों व समर्थकों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलिया चलाई। श्री सूरी एक निडर जुझारू हिंदू नेता थे। वह अक्सर आतंकवादियों, खालिस्तानियो व पाकिस्तान की ओछी हरकतो के विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करते रहते थे । आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा अमृतसर मे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। शहर में कानून व्यवस्था चरमाकर रह गई है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अमन व शांति बनाए रखें। शिव सेना हिंदुस्तान के नेताओं ने कल 5 नवंबर को पंजाब बंद की काल दी है। पुलिस को हमलावर की कार से कुछ हिन्दू नेताओं की तस्वीरें बरामद होने का समाचार हैं । जिन पर क्रॉस के निशान बने हुए हैं पुलिस गहनता से जांच करने में जुटी हुई है।