श्री गुरु ग्रंथ साहब जी का प्रथम प्रकाश दिवस श्री हरिमंदिर साहब मे बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया
- Aap ke LiyeDharam/AasthaHindi News
- August 28, 2022
- No Comment
- 388
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रथम प्रकाश दिवस श्री हरिमंदिर साहब में बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री हरिमंदिर साहब को शानदार फूलों से सजावट कर बहुत खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। जो मनमोहक व आकर्षक लग रहा था । यह अलौकिक दृश्य देखने लायक था।लाखों श्रद्धालुओं ने श्री हरिमंदिर साहब में माथा टेक पवित्र सरोवर में स्नान कर सकीर्तन का आनंद माना । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरद्वारा श्री रामसर से श्री हरमंदिर साहिब तक नगर कीर्तन सजाया गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया व पांच प्यारों के नेतृत्व में सजाए गए नगर कीर्तन मे शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, हरजाप सिंह, भाई राम सिंह, एडवोकेट भगवंत सिंह सियालका सहित भारी संख्या में श्रदालूगण हाजिर थे । इससे पहले श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए । रागी जत्थों ने गुरबाणी का कीर्तन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। श्री हरिमंदिर साहब ,श्री अकाल तखत साहब, बाबा अटल राय साहब में अलौकिक जलो सजाए गए ।