श्री दुर्गियाना कमेटी के चुनावों में मैनेजर पद के उम्मीदवार विपन चोपड़ा को मिल रहा भारी समर्थन
- Dharam/Aastha
- July 16, 2022
- No Comment
- 703
अमृतसर , 16 जुलाई ( राहुल सोनी )
श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के 24 जलाई को हो रहे चुनाव मे कुछ समय ही बाकी रह गया है। प्रत्येक उम्मीदवार इस चुनाव में अपना पूरा जोर आजमाइश कर रहा है वहीं मैनेजर पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी इंजीनियर (रिटा) विपन चोपड़ा जिनके दादा वधावे शाह चोपड़ा परिवार श्री दुर्गियाना तीर्थ के संस्थापक सदस्य है वह भी इस चुनाव में सेवा भाव के माध्यम से मैदान में उतरे हैं । उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक धार्मिक स्थल श्री दुर्गियाना तीर्थ विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। इस तीर्थ के प्रबंधक कमेटी के चुनाव में खड़े विपन चोपड़ा ने बातचीत में कहा कि उनका परिवार शुरू से ही इस तीर्थ स्थली की सेवा करता आया है। सात साल बाद हो रहे चुनाव में जिस तरह उनके परिवार को समर्थन मिल रहा है श्री ठाकुर जी की कृपा से उनको एक बार फिर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य श्री दुर्गियाना तीर्थ के सौंदर्यकरण को और चार चांद लगाना है और कमेटी के हर कार्य को पारदर्शी व सुचारू बनाना है उन्होंने कहा की वह कमेटी के प्रत्येक सदस्य का हमेशा ऋणी रहेंगे जो उनके मार्गदर्शक बनकर इस चुनावों में आगे खड़े हैं। विपन चोपड़ा मौजूदा समय श्री दुर्गियाना प्रबंधन कमेटी के सह मैनेजर व कैबिनेट मेंबर पर अपनी ईमानदारी और दृढ़ता से भूमिका निभा रहे हैं। कमेटी के मैनेजर पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें विपन चोपड़ा ,सुरेंदर गोगा ,सुकरात कालिया व अनिल शर्मा मे मुकाबला है । सुरेन्द्र गोगा कृष्ण कुमार कुक्कु के भाई है। जबकि सुकरात कालिया आप के विधायक डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह के करीबी हैं । श्री दुर्गियाना प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला व मौजूदा अध्यक्ष रमेश शर्मा के मध्य सीधा मुकाबला हैं।