
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर मनाया गया एकता दिवस
- Aap ke LiyeHindi News
- October 31, 2022
- No Comment
- 252
अमृतसर 31 अक्टूबर ( कुमार सोनी )
नेहरू युवा केंद्र अमृतसर, युवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार अमृतसर जिले के विभिन्न विकास खंडों में विभिन्न युवा क्लबों व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों और स्थानीय विद्यालयों की सहायता से सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस पर एकता दिवस मनाया गया

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष एकता दिवस के अवसर पर पूरे जिले मे एकता दौड़ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बताया कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे देश भर में एकता दौड़ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष देश भर में 75000 एकता दौड़ो के आयोजन का लक्ष्य रखा गया है इन दौडो के आयोजन का उद्देशय देश की एकता एवं अखंडता के सन्देश को जन जन तक पहुचाना है । एकता दिवस कार्यक्रम के तहत एकता का सन्देश जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य से युवा मंडलों, युवा स्वयंसेवकों एवं स्थानीय विद्यालयों के सहयोग से विभिन्न गतिविधियां की गई जैसे की एकता दौड़ , पदयात्रा, साइकल रैली, मोटरसाइकल रैली इत्यादि कार्यक्रम किए गए ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में जिला अमृतसर के युवा मंडलों में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब मध् रय्या, स्वराज स्पोर्ट्स क्लब अजनाला, संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब बुआ नंगली, बाबा जीवन सिंह लेडीज स्पोर्ट्स क्लब इब्बन कलां, जय जवान स्पोर्ट्स क्लब चटीविंड, धन धन श्री गुरु राम दास जी स्पोर्ट्स क्लब धारीवाल, इत्यादि प्रमुख रही।