सांसद गुरजीत औजला पहुंचे अमृतसर प्रेस क्लब। प्रेस क्लब की कायाकल्प करने का दिया आश्वासन
- Aap ke LiyePUNJAB
- November 13, 2022
- No Comment
- 338
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
सांसद गुरजीत औजला रविवार को अमृतसर प्रेस क्लब पहुंचे। प्रेस क्लब पहुंचने पर कल्ब के अध्यक्ष राजेश गिल ,उपाध्यक्ष अनिल शर्मा सचिव पंकज शर्मा, विशाल शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश गिल ने श्री औजला को प्रेस क्लब के भवन की दरपेश समस्याओं से अवगत कराया ।
सांसद औजला ने प्रेस कल्ब के भवन का निरीक्षण कर पत्रकारों को भरोसा देते हुए कहां वह जल्द अपने सांसद फंड से फंड जारी करके भवन की कायाकल्प करने का प्रयास करेंगे इसके लिए वह डिप्टी कमिश्नर से भी बात करेंगे । इस अवसर पर कल्ब के अध्यक्ष राजेश गिल, पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्री औजला का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया।