साल 2025 में लगने वाले प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियाँ शुरू

साल 2025 में लगने वाले प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियाँ शुरू

प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियाँ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित थीम पर किया जाएग

 

साल 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारियाँ शुरू हो गई है. यह मेला 2500 हेक्टेयर भूमि में लगेगा इसमे करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

इसी के मध्य नजर महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने पूरी तैयारियाँ आरंभ कर दी है.

श्रद्धालुओं के लिए 5000 नई लक्जरी बसों का इंतजाम किया है. इससे श्रद्धालुओं को आने जाने में आसानी मिलेगी और पहुंचाना आसान हो जाएगा.

साल 2025 में लगने वाले प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियाँ को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित थीम पर किया जाएगा और इसे एक नए मुकाम पर लेकर जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी भी पूरी मेहनत कर रही है.

सबसे बड़ी चुनौती प्रयागराज महाकुंभ में लोगों के पहुचाने की होती है और रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश रोडवेज के एमडी संजय कुमार के मुताबिक बसों को खरीदने को लेकर यूपी रोडवेज विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है, उसके अनुसार मार्च 2023 तक 1575 बसों की खरीदी जाएँगी जिनमें 1200 के लगभग फ्लीट में शामिल होंगी जबकि बाकी बची अप्रैल-मई में फ्लीट में शामिल होंगी और अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच यूपीएसआरटीसी अपने स्रोत से और कुछ शासकीय बजट के सहयोग से 2 हजार नई बसें खरीदेगा।

इसके बाद 1 अप्रैल 2024 से लेकर दिसंबर 2024 तक 1500 और बसें ली जाएँगी। इस तरह महाकुंभ से पहले कुल मिलाकर 5000 यूपी रोडवेज खरीदेगा। ये सारी बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। सरकार इसके लिए करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

 

 

फोटो क्रेडिट नीतेश

Related post

BJP’s Electoral Masterclass: Winning Hearts Across Haryana

BJP’s Electoral Masterclass: Winning Hearts Across Haryana

BJP’s Electoral Masterclass: Winning Hearts Across Haryana Saptrishi Soni The recent assembly elections in Haryana have solidified the Bharatiya Janata Party’s…
हरियाणा में बीजेपी की जीत को छोटा कर के मत आंकें।

हरियाणा में बीजेपी की जीत को छोटा कर के…

*हरियाणा में बीजेपी की जीत को छोटा कर के मत आंकें।* *सप्तऋषि सोनी* हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत…
Nayab Singh Saini’s Second Term as Haryana CM: Swearing-in Ceremony on October 17 in Panchkula

Nayab Singh Saini’s Second Term as Haryana CM: Swearing-in…

Nayab Singh Saini’s Second Term as Haryana CM: Swearing-in Ceremony on October 17 in Panchkula Saptrishi Soni: Panchkula, October 12 —…

Leave a Reply

Your email address will not be published.