सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का भजन , छन छन बजदा चिमटा जोगी दा, हुआ रिलीज
- Dharam/AasthaHAMIRPURHindi News
- April 2, 2024
- No Comment
- 653
सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का भजन , छन छन बजदा चिमटा जोगी दा, हुआ रिलीज
मंडी, 1 अप्रैल। प्रख्यात भजन गायक ललित शर्मा एवं शर्मा ब्रदर्स ने सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नए भजन , छन छन बजदा चिमटा जोगी दा, को यू टयूब चैनल पर रिलीज किया है। इस भजन का म्यूजिक एवं वीडियोग्राफी कपिल ब्रदर्स के द्वारा की गई है तथा इस भजन को ललित शर्मा एवं शर्मा ब्रदर्स ने मिलकर के गाया है और बाबा जी के भक्त इससे बड़े आनंद से सुन रहे हैं ।
इससे पहले भी ललित शर्मा के बहुत सारे भजन एवं वीडियो यूट्यूब चौनल पर अपलोड है जिसमे कि मंडिया रा राजा, कुलजा मां नैना ,।तेरियां कसमा ना टुटीयां, पहाड़ी बजीर , नैना मैया तेरे द्वार, श्याम तेरिया गइयां मां आदिशक्ति आरती इसके अलावा और भी बहुत सारे भजन है जो ललित शर्मा के द्वारा गाए गए हैं ललित शर्मा इंडियन आर्मी से रिटायर होकर के आए हैं और भजन गाना उनका शौक है इस शौक के साथ हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ललित शर्मा ने सभी से आग्रह किया है कि वह इस भजन को जरूर देखें और सुन कर इसका आनंद उठाएं। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में और भी सनातन धर्म के लिए अपना कार्य करें ।