
चम्बा जिला के भटियाट विद्यानसभा क्षेत्र में आज़ाद उमिद्वार निर्मल पांडे ने चुवाड़ी में हज़ारों की संख्या में समर्थक इकठ्ठे कर भाजपा कांग्रेस की बड़ाई धुकधुकी,
- Anya KhabrenCHAMBAHindi News
- November 6, 2022
- No Comment
- 361
डलहौज़ी ”चम्बा” रिपोर्ट नरिंदर सिंह ”बोब्बी”
चम्बा जिला के भटियाट विद्यानसभा क्षेत्र में आज़ाद उमिद्वार निर्मल पांडे ने चुवाड़ी में हज़ारों की संख्या में समर्थक इकठ्ठे कर भाजपा कांग्रेस की बड़ाई धुकधुकी । निर्मल पांडे भटियाट में कांग्रेस और भाजपा जैसी बड़ी पार्टियों को टक्कर दे रहे हैं ओर यहाँ के चुनाव का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। निर्मल पांडे ऐसे आजाद उम्मीदवार हैं जो बड़ी पार्टियों का खेल बिगाड़ सकते हैं। लिहाज़ा उन्होंने कांग्रेस-भाजपा की नींद उड़ा रखी है। उन्होंने चुवाड़ी के चौगान में हज़ारो समर्थको को इकठ्ठा कर मौजूदा भाजपा विधायक विक्रम जरयाल के खिलाफ जमकर गरजे उन्होंने विधायक को पट्टों वाला विधायक कहा उन्होंने कहा विधायक ने काम किया नही ओर जगह जगह अपने नाम की पट्टिकाएं लगा दी है। गौरतलब है की निर्मल पांडे को आम लोगो ने चुनाव लड़ने के लिए 21 लाख रुपये से ज्यादा की फंडिंग भी की है उन्होंने जानकारी दी 10 रुपये से लेकर 61 हज़ार रुपये तक आम लोगो ने उनके खाते में पैसे डाले है ओर फंडिंग अभी भी जारी है।