हमारा हीरो, 25 वर्षीय ऋतिक धनटा ने बचाई दो की जान,
- Anya KhabrenHindi NewsSOLAN
- April 13, 2024
- No Comment
- 242
सोलन में टॉय ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर घायल
सोलन: सोलन में बीते कल एक चौंकाने वाला हादसा सामने आया। वार्ड नंबर 13 क्लीन के समीप रेलवे ट्रैक पर दो छोटी बच्चियों को बचाने के प्रयास में 25 वर्षीय ऋतिक धनटा टॉय ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में ऋतिक के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल ऋतिक को तुरंत सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ऋतिक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। ऋतिक चौपाल के गगना गांव का रहने वाला है और सोलन के देहूघाट में एक निजी कंपनी में काम करता है।
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा कैसे हुआ। हादसे के बारे में पूरी जानकारी ऋतिक से बात करने के बाद ही मिल पाएगी। ऋतिक का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।