“हमारे राष्ट्रीय नेताओं को उनके जन्म पर श्रद्धांजलि देने में हमारे देश के युवाओं की भागीदारी की संसद भवन में वर्षगांठ ” , अलिश्का लगवाल करेगी पंजाब का प्रतिनिधित्व
- Anya KhabrenHindi News
- December 22, 2022
- No Comment
- 171
अमृतसर, ( राहुल सोनी )
लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के समन्वय में “हमारे राष्ट्रीय नेताओं को उनके जन्म पर श्रद्धांजलि देने में हमारे देश के युवाओं की भागीदारी की संसद भवन में वर्षगांठ ” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
25 दिसंबर को यह कार्यक्रम संसद भवन में रखा गया है। इस कार्यक्रम में भारत देश के विभिन्न राज्यों से 25 युवाओ को संसंद भवन में वक्ता एवं दर्शक के तौर पर उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इसी क्रम में वर्णित है की नेहरु युवा केंद्र अमृतसर की ओर से राष्ट्रीय युवा संसंद कार्यक्रम 2022 में भाग लेने वाली अलिश्का लगवाल पुत्री संजय लगवाल का इस कार्यक्रम में पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयन हुआ है वह 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेगी ।