हमीरपुर में 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन, छात्राओं ने स्वच्छता पर निकाली रैली
- Anya KhabrenHAMIRPURHindi News
- October 3, 2023
- No Comment
- 128
हमीरपुर में 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन, छात्राओं ने स्वच्छता पर निकाली रैली
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर द्वारा गौतम गर्ल कॉलेज जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार के 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण तथा जन कल्याणकारी योजनाओं पर 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया।
प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया था। प्रदर्शनी को देखने के लिए कॉलेज की छात्राओं, अध्यापकों और स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी।
प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर गौतम गर्ल कॉलेज के नर्सिंग विभाग की छात्राओं ने स्वच्छता पर रैली निकाली। इस रैली को कॉलेज के चेयरमैन जगदीश गौतम ने हरी झंडी दिखाई। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए वापस कॉलेज परिसर में पहुंची।
रैली में छात्राओं ने स्वच्छता पर नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने अपने गीत एवं नाटक के माध्यम से भी उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य कॉलेज की छात्र-छात्राओं के साथ-साथ और लोगों को भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देना था।