हरजिंदर सिंह धामी पुनर लगातार तीसरी बार एसजीपीसी के अध्यक्ष चुने गए
- Anya KhabrenHindi News
- November 8, 2023
- No Comment
- 172
हरजिंदर सिंह धामी पुनर लगातार तीसरी बार एसजीपीसी के अध्यक्ष चुने गए।
धामी ने अपने प्रतिदंदी बलबीर सिंह घुन्नस को पराजित कर हैट्रिक की ।
अमृतसर , ( राहुल सोनी )
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम वार्षिक अधिवेशन में हरजिंदर सिंह धामी लगातार तीसरी बार पुनर अध्यक्ष चुने गए। जत्थेदार धामी ने संत बलबीर सिंह घुन्नस 101 को मतों से पराजित किया । धामी को 118 मत पड़े जबकि घुन्नस को मात्र 17 मत पड़े । भाई तेजा सिंह समुद्री हाल में बुधवार दोपहर को लगभग एक बजे हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम अधिवेशन में अध्यक्ष पद के लिए धामी का नाम प्रोफेसर कृपाल सिंह बंडूगर ने पेश किया जबकि गोविंद सिंह लोगोंवाल ने सहमति जताई।
विपक्षी गुट की और से अध्यक्ष पद के लिए बलवीर सिंह घुन्नस का नाम अमरीक सिंह ने पेश किया । सदन मे हरभजन सिंह मसाना वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुरबक्श सिंह खालसा कनिष्ठ उपाध्यक्ष,भाई राजिंदर सिंह मेहता महासचिव चुने गए । 11 सदस्यीय कार्यकारणीय मे स मोहन सिंह, रघुवीर सिंह,जशमेर सिंह, बीबी हरदीप कौर,इन्द्रमोहन सिंह,गुरप्रीत सिंह,बीबी मलकीत कौर, बीबी जसपाल कौर,अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह , खुशविन्दर सिंह चुने गए ।सदन मे एसजीपीसी के 185 सदस्य हैं । इनमे से 30 सदस्यो का निधन हो चुका है । चार सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं । वर्तमान में 151 सदस्यो मे से 137 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इनमे 2 सदस्यो के मत रद्द हो गए । 135 मतो मे से जत्थेदार धामी को 118 मत व संत घुन्नस को मात्र 17 मत पडे ।जयकरो की गूंज मे धामी अध्यक्ष चुने गए । बलबीर सिंह घुन्नस 2012 मे शिरोमणि अकाली दल से विधायक रह चुके हैं । सदन मे कई प्रस्ताव भी पारित किए गए ।