हिंदू नेता सुधीर सूरी पंचतत्व में विलीन हुए
- Aap ke LiyeCrime/MishappeningHindi News
- November 6, 2022
- No Comment
- 345
अमृतसर, (कुमार सोनी )
शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सूरी जिनकी गत शुक्रवार को गोलियां मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी का आज अंतिम संस्कार दुर्गियाना श्मशान घाट में कर दिया गया । स्वर्गीय सूरी के पार्थिव शरीर को उनके सुपुत्र मानिक ने अग्नि दिखाई । श्री सूरी की शव यात्रा उनके आवास तिलक नगर से दोपहर लगभग 12 बजे शुरू हुई जो लगभग 1:30 बजे दुर्गियाना श्मशान घाट पर पहुंची । शव यात्रा को लगभग 4 किलोमीटर का मार्ग तय करने में डेढ़ घंटा लग गया ।
पुलिस ने सारे मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर रखा था । इससे पहले पुलिस ने शव यात्रा में शामिल होने वाले हिंदू नेताओं को नजरबंद कर दिया । इसकी सूचना मिलने पर सूरी परिवार भड़क गया । परिवार ने ऐलान कर दिया कि जब तक इन हिंदू नेताओं को पुलिस नहीं छोड़ेगी तब तक वह शव यात्रा नहीं निकालेंगे ।उसके बाद पुलिस ने हिंदू नेताओं को छोड़ दिया। तभी परिवार ने शव यात्रा निकाली ।
वही माहौल को देखते हुए पुलिस ने कुछ सिख नेताओं को भी नजरबंद किया। शव यात्रा में शिवसेना के कार्यकर्ता, हिंदू संगठनों के नेता, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के नेताओ सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे । शव यात्रा में शिवसैनिक सूरी अमर रहे, सूरी तेरी सोच पे पहरा देंगे ठोक के, जय श्री राम ,हर हर महादेव इत्यादि के नारे लगा रहे थे ।श्री सूरी के अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट में श्री सूरी को श्रदाँजलि देने के लिए लोगो की भारी भीड़ थी । अंतिम संस्कार के समय सारा माहौल गमगीन हो गया ।
श्री सूरी के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने संवादाता सम्मेलन करके बताया सुधीर सूरी हत्याकांड में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है जिसका नाम संदीप सनी है। उसके पास से मौके पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है । पुलिस कमिश्नर ने बताया गिरफ्तार संदीप सन्नी से अभी तक मिली जानकारी अनुसार उसने सोशल मीडिया से प्रभावित होकर हत्या को अंजाम दिया है ।
उन्होंने कहा कि अभी आगे जांच चल रही है हर पहलू पर पूरी गहनता से जांच की जा रही है । इसके लिए एक सिट गठित की गई है जो सुधीर सूरी हत्याकांड की जांच करेगी। जांच निष्पक्ष व हर पहलू के तथ्यों के आधार पर होगी।सिट में डीसीपी इन्वेस्टिगेशन, एडीसीपी 2, एडीसीपी 3 , इंचार्ज एंटी गैंगस्टर, इंचार्ज सीआईए अधिकारी शामिल होंगे। पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कहा कि अगर इस हत्याकांड में कोई और भी व्यक्ति नामजद हुआ तो पुलिस उसके खिलाफ भी कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।