हिमाचल प्रदेश की जनता बीजेपी को दोबारा सरकार बनाने का मोका देगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- Aap ke LiyeBreaking NewsHIMACHALHindi NewsMANDISOLAN
- November 5, 2022
- No Comment
- 326
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात करने के बाद सीधे सुंदरनगर पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार किया. भारी संख्या में उनको सुनने के लिए लोग इक्कठे हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे, सुंदर नगर के बाद बह सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधान मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस सरकार बनाती गई, पर गरीबी नहीं गई.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा जो संकल्प लेती है, उसे करके दिखाती है फिर चाहे जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हो या राम मंदिर निर्माण, जो संकल्प लिया, भाजपा ने उसे पूरा किया है. हिमाचल में, पहाड़ी राज्यों में तो कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ-भटकाओ की नीति पर चली है और अब समय आ गया है कि प्रदेस में फिर से भाजपा की सरकार बने और इस बात को प्रदेश के लोगों को सुनियोजित करना होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज का लिया गया निर्णय हिमाचल के अगले 25 साल की विकास की यात्रा तय करेगा. अभी हिमाचल ने भी अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे किए हैं, और कुछ समाय पहले ही भारत ने भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं, जब भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा, उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. यह विकास का समय है और प्रदेश की जनता को इसकी और ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश में भाजपा इस समय सत्ता में है और उसकी कोशिश दोबारा राज्य में सरकार बनाने और हर पांच साल में सत्ता बदलने की इस रीत को तोड़ने की है. भाजपा रविवार को हिमाचल प्रदेश के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इसको
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ शिमला में जारी करेंगे.