हिमाचल प्रदेश के लोगों को मिलेगा सुखमय बजट, कल पता चलेगा
- Aap ke LiyeHindi NewsSHIMLA
- March 16, 2023
- No Comment
- 204
हिमाचल प्रदेश के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से काफी उम्मीदें हैं और मुख्यमंत्री कल अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगे.
अगर देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में पहले की सरकारें ‘टैक्स फ्री’ बजट पेश करती रहीं हैं पर इस बार स्थित कुछ अलग है.
कॉंग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पहले लोगों से कई वादे किए थे और उन्हें पूरा करना एक चुनौती है.
हिमाचल प्रदेश सरकार पर आज के वक़्त करीब 75 हजार करोड़ का कर्जा है. यह एक बड़ी समस्या है और इस को पार पाना काफी मुश्किल होगा. ऐसे में कोई नया टैक्स ना लगे ऐसी उम्मीद कम है. प्रदेश की जनता को इसके लिए तैयार रहना होगा.
कॉंग्रेस की ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली एक बड़ा मुद्दा रहा है और सरकार 1 अप्रैल से इसे लागू करेगी और इस के लिए सरकार को अतिरिक्त धन की भी आबशक्यता होगी. साथ में महिलाओं के लिए हर महीने 1 हजार 500 रुपए की घोषणा भी सरकार ने की है और सरकार इसे भी पूरा करना चाहेगी
प्रदेश के लोगों को कल 11 बजे क्या मिलता है यह पता चल जाएगा. प्रदेश के लोगों को अपने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है और बह एक सुखमय बजट की उम्मीद लगा कर बैठे हैं.