हिमाचल प्रदेश के सोलन के जटोली में एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर
- Dharam/Aastha
- February 21, 2023
- No Comment
- 323
हिमाचल प्रदेश के सोलन के जटोली में एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर है। यह मंदिर करीब 39 साल में बनकर तैयार हुआ था.
यही नहीं मान्यता है कि भोलेबाबा स्वयं इस स्थान पर आए थे, इस को दक्षिण-द्रविड़ शैली में बनाया गया है. इस मंदिर का नाम जटोली शिव मंदिर है और इसकी ऊंचाई लगभग 111 फुट है। इस मंदिर में लगे पत्थरों को थपथपाने पर डमरू जैसी आवाज आती है।
ऐसा कहा जाता है कि पौराणिक काल में भोलेबाबा भी यहां आए थे और कुछ समय के लिए रहे थे। बाद में 1950 के दशक में स्वामी कृष्णानंद परमहंस नाम के एक बाबा यहां आए। जिनके मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश पर ही जटोली शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ। वर्ष 1974 में उन्होंने ही इस मंदिर की नींव रखी थी। हालांकि 1983 में उन्होंने समाधि ले ली, लेकिन मंदिर का निर्माण कार्य नहीं रुका। इसका कार्य मंदिर प्रबंधन कमेटी देखने लगी। इस मंदिर की लोकप्रियता पूरे देश में है और दूर दूर से लोग इस मंदिर में भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं.