हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022, वोटिंग खत्म, 8 दिसंबर को आएंगे रिजल्ट
- Aap ke LiyeHindi NewsKANGRASHIMLA
- November 12, 2022
- No Comment
- 294
हिमाचल प्रदेश में लोगों ने इस बार चुनावों में बड़ चड कर हिस्सा लिया है और इस महापर्व में अपना योगदान दिया है. आज शाम को विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है और 8 दिसंबर को लोगों के मतों की गणना की जाएगी.
प्रदेश के करीब 55,92,828 मतदाताओं ने चुनावों में 412 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य को मतपेटियों में कैद कर दिया है और 8 दिसम्बर को सुबह वोटों की गिनती शुरू होगी.
हिमाचल प्रदेश वोटिंग – 66.06%
बिलासपुर 65.72%
चंबा 63.09%
हमीरपुर 64.74%
कांगड़ा 64.07%
किन्नौर 62.00%
कुल्लू 64.59%
लाहौल स्पीति67.50%
मंडी 66.85%
शिमला 66.21%
सिरमोर 72.79%
सोलन 68.48%
उना 67.67%
बीजेपी और कॉंग्रेस पार्टी दोनों ही अपनी – अपनी जीत की कहानी गड़ रहीं हैं पर इसका फैसला प्रदेस की जनता कर चुकी है और नतीजों के आने के बाद पता लग जायगा की इस बार ऊंट किस करवट बैठा है