
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीज, मास्क ही उपाय
- Aap ke LiyeHindi NewsKANGRAMANDISHIMLA
- April 3, 2023
- No Comment
- 95
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बड़ रहे हैं और प्रदेश में अब कोरोना के 1218 केस रजिस्टर किए गए हैं.
कोरोना से हर रोज़ नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं और सबसे ज़्यादा केस कांगड़ा जिले में मिले हैं. यहां पर करीब 200 ऐक्टिव केस सामने आए हैं, हमीरपुर में भी 20 के करीब ऐक्टिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ मंडी जिले से करीब 220 एक्टिव केस आए हैं. शिमला में 167 और हमीरपुर में 162 सक्रिय मामले हैं. जैसे कि जानकारी मिली है हिमाचल में अब तक 4196 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना के
लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा सकती है.
हिमाचल प्रदेश में सरकार मास्क लगाना अनिवार्य कर सकती है.
सरकार पहले भी कोरोना के बचाव के लिए यह जरूरी कदम उठा चुकी है.
जैस की जानकारी मिली है पिछले 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना के मरीज़ बड़े हैं और प्रदेश की कॉंग्रेस सरकार के लिए एक चेतावनी है. समय रहते प्रदेश की सरकार को लोगों को सचेत कर देना चाहिए और सभी को मास्क लगाने की जरूरी हिदायत दे देनी चाहिए. इससे अपना बचाव ही आपको इससे सुरक्षित रख सकता है.
संक्रमित केस अगर लगातार बढ़ते हैं तो प्रदेश में पहले जैसे हालात हो सकते हैं.