हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का दूसरा विकल्प नहीं. : जेपी नड्डाJ
- Aap ke LiyeBILASPURHindi NewsMANDI
- November 4, 2022
- No Comment
- 244
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश में लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं और प्रदेश के लोगों को बीजेपी के लिए वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।
आज भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में धर्मपुर विस क्षेत्र के संधोल में रैली की और कहा कि भाजपा हमेशा से ही समाज के उत्थान के लिए काम करती आयी है और समाजसेवा को एक मिशन के साथ करती है, जबकि कांग्रेस कमीशन के लिए सत्ता पाना चाहती है। उन्होंने कहा कि धारा 370, राम मंदिर, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, किसानों की समृद्धि सहित तमाम मुद्दे जिन पर कांग्रेसी राजनीति करते रहे, वे मोदी सरकार ने आते ही हल कर दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जानती है कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का दूसरा विकल्प नहीं है और पिछले 5 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व और अथाह विकास किया। भाजपा सिर्फ सेवा करने के लिए सत्ता में आती है और कांग्रेसी मेवा खाने आते हैं। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और धर्मपुर विस क्षेत्र से उनके प्रत्याशी पुत्र रजत ठाकुर भी मौजूद रहे।