हिमाचल प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा की अनदेखी
- Aap ke LiyeHindi NewsSOLAN
- June 20, 2023
- No Comment
- 204
देवभूमि हिमाचल में सरकारों की अनदेखी के कारण 97 प्रतिशत बहुसंख्यक समाज मुट्ठीभर अल्प संख्यकों के कृत्यों से भयभीत तथा दहशत ग्रस्त है। स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सलूणी चम्बा के 25 बर्षिय युवक मनोहर की निर्मम हत्या,महतपुर के डाः नदीम अख्तर द्वारा महादेव शिव पर अश्लील टिपणी तथा गोमूत्र और गोवर की तुलना घोड़े की लीद से करना,अम्व के मुहम्मद आसिफ द्वारा प्राची राणा की गला रेक कर निर्मम हत्या करना हिमालय जिहाद के प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होनें कहा गत 6 महिनों से प्रदेश में विधर्मी घुसपैठ करके अवैध रेहडी-फड़ियों का आसरा लेकर अपनी संख्या बढ़ा रहें हैं।उन्होने कहा कि लव जिहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों को अगवा किया जा रहा है। बलदेव राज ने कहा प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर काबू पाने में पुरी तरह असफल रही है । उन्होंने हिमाचल के सभी मूल निवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस समय दलगत राजनिति से उपर उठकर सारे समाज का एक जुट होना अति आवश्यक है । बलदेव राज सूद ने चंबा की हृदय विदारक घटना की सीबीआई और एनआईऐ से जांच की मांग की।