
हिमाचल में नौकरी घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर बरसे राजेंद्र राणा, बोले- बेरोजगारों के साथ हुआ छल
- Aap ke LiyeHAMIRPURHindi News
- February 14, 2025
- No Comment
- 355
हमीरपुर, 14 फरवरी: हिमाचल प्रदेश में नौकरी घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेहनती और प्रतिभाशाली युवा दिन-रात परीक्षा की तैयारी करते रहे, लेकिन विधानसभा सचिवालय में हुई भर्तियों में सिर्फ नेताओं के करीबी लोगों को बैकडोर एंट्री देकर नौकरियों से नवाजा गया। उनका कहना है कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से केवल तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को ही सरकारी नौकरियों में अवसर दिया गया, जिसमें किसी नेता का पीए, किसी का ड्राइवर और किसी नेता का रिश्तेदार आसानी से सरकारी नौकरी पाने में सफल रहा, जबकि आम बेरोजगार युवा इस अन्याय को बस देखते रह गए।
राजेंद्र राणा ने कांग्रेस सरकार पर हमले तेज करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने हमीरपुर स्थित सेवा चयन बोर्ड को बंद कर दिया, जिससे युवाओं के इंटरव्यू के नतीजे रोक दिए गए। इससे बेरोजगारों को मजबूरन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा और कई युवाओं ने भूख हड़ताल तक करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि अगर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी थी तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने रोजगार देने वाले संस्थान को ही बंद कर दिया, जिससे हजारों युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया।
विधानसभा सचिवालय और स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में हुई भर्तियों को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए राणा ने कहा कि यह नियुक्तियां सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक चर्चा में हैं। उन्होंने दावा किया कि स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में हुई 250 नियुक्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। सरकार के एक पदाधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर मुख्यमंत्री ने विजिलेंस जांच बिठा दी, लेकिन यह जांच महज दिखावा साबित हो रही है, जिससे साफ होता है कि सरकार भ्रष्टाचार को संरक्षण देने में जुटी हुई है।
प्रदेश में वित्तीय हालात खराब होने का आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि पहली बार तीन महीने से ट्रेजरी ठप पड़ी है, जिससे ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो पा रहा और विकास कार्य ठप हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार का सवा दो साल का कुशासन उसे भारी नुकसान पहुंचाने वाला है। जिस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था और 70 में से 67 सीटों पर जमानत जब्त हो गई थी, वैसे ही हालात अब हिमाचल में भी बनने वाले हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार जनता की नहीं, बल्कि कुछ खास मित्रों की चल रही है, जबकि आम जनता हाशिए पर धकेल दी गई है।
#HimachalJobScam #RajendraRana #CongressUnderFire #YouthBetrayed #JobScam #HimachalPolitics #CorruptionAllegations #EmploymentCrisis #PoliticalControversy #HimachalCongress