हिमाचल में सियासत की उठा पटखनी का खेल शुरू, कॉंग्रेस के नेता बीजेपी में जा सकते है
- Aap ke LiyeHindi NewsKANGRA
- August 17, 2022
- No Comment
- 384
हिमाचल विधान सभा के इलेक्शन पास में हैं और इसी के लिए उठा पटक का दोर भी हिमाचल में शुरू हो गया है.
आज कॉंग्रेस ने अपने कार्यकारी अध्यक्ष और कांगड़ा के विधायक पवन काजल को पद से हटा दिया है.
कॉंग्रेस ने अब इसकी जिम्मेदारी नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में
चंद्र कुमार को दी है. बह तत्काल प्रभाव से इस पद पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि कॉंग्रेस पार्टी के 3 MLA आज नई दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम सकते है. इसमे पवन काजल का नाम भी है. साथ दो और कॉंग्रेस के नेता भी बीजेपी में जा सकते हैं.
अटकलें यह भी लगाईं जा रही हैं कि आज दिल्ली में पवन काजल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल बीजेपी के नेताओं के बीच में होने वाली बैठक के बाद पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं.
हिमाचल बीजेपी के नेता भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. सीएम जयराम
ठाकुर भी दिल्ली में हैं.